Bank mein aadhar card link karne ke liye application

बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन

Hello स्टूडेंट Class Of Achievers में आपका स्वागत है। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को यह बताएंगे कि अगर आप अपना बैंक अकाउंट अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं करवा पा रहे हैं। तो उसके लिए आप अपने बैंक खाते को कैसे लिंक करवा सकते हैं? आजकल आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाना एक जरूरी प्रक्रिया हो गई है। और आधार कार्ड का बैंक से लिंक ना होना भविष्य में कई परेशानियां खड़ी कर सकता है। इसलिए आपको जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा लेना चाहिए। जिससे आपको भविष्य में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक कैसे करवाएं:

बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करवाने के 3 तरीके हैं:

  1. नेट बैंकिंग द्वारा।
  2. एटीएम कार्ड द्वारा।
  3. और अगर आपको KYC द्वारा अपने आधार कार्ड को बैंक के खाते से लिंक करवाना है तो इसके लिए आपको अपने बैंक के शाखा प्रबंधक को आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए पत्र लिखना पड़ेगा।

बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन शाखा प्रबंधक को पत्र।

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपने बैंक का नाम)

महरौली बदरपुर रोड, नई दिल्ली (अपने बैंक का पता)

विषय: बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं संतोष कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूं। मुझे अपने बैंक खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना है। जिससे कि मेरा खाता और भी सुरक्षित हो सके। प्रारंभ में आधार कार्ड ना होने के कारण मैं आधार कार्ड को अपने बैंक के खाते से लिंक नहीं करवा पाया था। लेकिन अब मैं अपने आधार कार्ड को साथ लाया हूं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते के साथ मेरा आधार कार्ड जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक-DD/MM/YY

आपका विश्वासी

अंकुर राज ( अपना नाम लिखें)

खाता संख्या:– (अपना खाता संख्या लिखें)

मोबाइल नंबर:– (अपना मोबाइल नंबर लिखें)

आधार कार्ड संख्या:– (अपना आधार कार्ड संख्या लिखें)

हस्ताक्षर:– आपका हस्ताक्षर