ATM kho jane par application kaise likhe

खोए  हुए  ATM  के  लिए  Application

हेलो स्टूडेंट्स Class Of Achievers मैं आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप यह जानेंगे कि अगर भविष्य में आपका एटीएम कार्ड खो जाए तो हमें क्या करना चाहिए? 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

बैंक का नाम :-  ABC (अपना बैंक का नाम)

पता :- ARAK ( अपना पता लिखें)

विषय :-  ATM कार्ड खो जाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है और मेरा खाता आपके  बैंक में है और मेरा खाता नंबर (अपना खाता नंबर लिखें) यह है। हाल ही में दुर्भाग्यवश मुझसे आपके द्वारा बनाया गया ATM कार्ड खो गया है जिसका ATM कार्ड संख्या(अपना एटीएम कार्ड संख्या लिखें) यह है। इसलिए आपसे प्रार्थना है कि मेरे द्वारा खोए हुए ATM को ब्लॉक करके मेरे खाता संख्या पर नए ATM कार्ड को जारी करने का कष्ट करें जिसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा। जरूरी डॉक्यूमेंट दिए गए आवेदन के साथ संलग्न किया गया है।

सधन्यवाद!

आपका विश्वासी

नाम :- A.K(अपना नाम लिखें)

खाता संख्या :- (अपना खाता संख्या लिखें)

पता :- (अपना पता लिखें)

मोबाइल नंबर :- (अपना मोबाइल नंबर लिखें)

हस्ताक्षर :-           (अपना हस्ताक्षर)

दिनांक :-             _______

Leave a Reply