Notice: Undefined variable: force_rememberme in /home/ncerqlvz/classofachievers.com/wp-content/plugins/pwa-for-wp/admin/common-function.php on line 195
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए आवेदन पत्र - Class Of Achievers

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए आवेदन पत्र

Bank mein mobile number jodne ke liye aavedan Patra kaise likhen

Hello स्टूडेंट Class Of Achievers में आपका स्वागत है। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को यह बताएंगे कि अगर आप अपने बैंक अकाउंट से अपने मोबाइल नंबर को किस तरह से जोड़ सकते हैं। 

हमें अपने बैंक अकाउंट से अपने मोबाइल नंबर को क्यों जोड़ना चाहिए?

अपने बैंक अकाउंट से अपने मोबाइल नंबर को जोड़ने के बहुत से फायदे हैं। जैसे की अगर हम अपने बैंक अकाउंट से जो भी लेनदेन करते हैं तो उसकी जानकारी हमें अपने स्मार्टफोन पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। जिससे कि हम अपने अकाउंट की गतिविधियों पर बारीकी और आसानी से नजर रख सकते हैं। और कोई समस्या दिखने पर तुरंत अपने बैंक को सूचित भी कर सकते हैं।

अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

अगर आपको अभी तक अपने मोबाइल नंबर पर आपके बैंक अकाउंट के लेनदेन से संबंधित कोई भी जानकारी मोबाइल नंबर पर नहीं मिलती है। तो इसके लिए आपको अपने बैंक के शाखा प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखना होता है। जिससे कि वह आपकी परिस्थिति को समझकर आपके बैंक अकाउंट में आपके मोबाइल नंबर को दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दें।

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए आवेदन पत्र?

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,

भारतीय स्टेट बैंक, न्यू दिल्ली, 110044, (यहां अपना बैंक शाखा का नाम लिखें)

विषय – बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर दर्ज करवाने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (मनोज कुमार / अपना नाम लिखें) है और मैं पिछले 5 सालों से आपके बैंक का खाता धारक हूं। मेरा बैंक खाता नंबर (ABXSD20017 / अपना खाता नंबर लिखें) है। महोदय समस्या यह है कि मुझे अपने खाते से संबंधित लेनदेन की जानकारी जानने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आपके बैंक की यहां एक ही शाखा है। लोग ज्यादा होने की वजह से यहां हर समय भीड़ लगी रहती है (अपना कारण लिखें)। इस समस्या के समाधान के लिए मैं अपने खाते को अपने मोबाइल नंबर से जुड़वाना चाहता हूं। जिससे कि मेरे खाते के लेन-देन की सारी जानकारी मुझे अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो सके।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते से मेरा मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करें। आवश्यक डॉक्यूमेंट दिए गए आवेदन के साथ संलग्न किए गए हैं।

धन्यवाद!

नाम:–

खाता संख्या:–

पता:–

मोबाइल नंबर:–

हस्ताक्षर:–

Date:–

नोट: इस एप्लीकेशन में आपको नाम, खाता संख्या, पता, मोबाइल नंबर इन सब की जगह आपको अपनी डिटेल्स भरनी है। और इस प्रार्थना पत्र में आप कोई भी परिवर्तन अपनी समझ के अनुसार कर सकते हैं और इसे अधिक उत्तम बना सकते हैं।

Leave a Reply