Bank me name change application in hindi

Application to change name in bank account

नमस्कार दोस्तों तो एक बार फिर से आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट Class Of Achievers में। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को यह बताएंगे कि अगर आपको अपने बैंक खाते में अपने नाम को चेंज करना हो। तो वह आप किस प्रकार कर पाएंगे। 

और अगर आपका किसी और प्रश्न में संशय है तो आप हमारी कम्युनिटी के साथ जुड़ सकते हैं। जिसका की लिंक आपको यहां दे रहें है और वहां पर आप अपने सवालों को पोस्ट कर सकते हैं। जिनका की उत्तर देने कि हम जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।

बैंक खाते में नाम बदलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो 3 स्टेप्स में खत्म हो जाती है:

१. आपके पास आपका आधार कार्ड होना अत्यंत आवश्यक है।

२. आधार कार्ड को लेकर आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा।

३. बैंक की ब्रांच में आपको नाम चेंज करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसे आपको इस एप्लीकेशन के साथ भरना है। जिसको कि हमने नीचे लिखा हुआ है और काउंटर में जमा कर देना है।

बैंक में नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन।

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

SBI BANK, NEW DELHI (आपके बैंक का नाम और पता)

विषय:– खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ABC (यहां अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का पिछले कई वर्षों से एक अच्छा ग्राहक रहा हूं और मेरा आपके बैंक की इस शाखा में एक बचत खाता है। मेरा खाता नंबर 142ABC (यहां अपना खाता नंबर लिखें) है। महोदय कारण यह है की मेरे बैंक में मेरा नाम गलत है और मुझे इसको ठीक करवाना है। प्रुफ के लिए मैं अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी को भी इस एप्लीकेशन के साथ अटैच कर रहा हूं। जिससे कि आपको पता लग सके कि मेरे बाकी डॉक्यूमेंट में मेरा नाम क्या है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते में मेरा नाम सही करने की कृपा करें। 

धन्यवाद!

गलत नाम: राहूल (जो नाम गलत नाम है वह लिखना है)

सही नाम: राहुल (आधार कार्ड में आपका जो नाम हैं वह नाम लिखना है)

आपका खाताधारक

नाम: राहुल (अपना नाम लिखें)

पता: (अपना पता लिखें)

बैंक अकाउंट नंबर: (अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें)

हस्ताक्षर: 

दिनांक: DD-MM-YYYY

Leave a Reply