Bank me mobile number change karne ke liye application

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन

हेलो दोस्तों Class Of Achievers में आपका स्वागत है। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेंगे की हमारे बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।

अपने बैंक के खाते से मोबाइल नंबर को चेंज करने के तरीके?

बैंक खाते मैं मोबाइल नंबर को चेंज करने के 3 तरीके:

१. नेट बैंकिंग द्वारा।

२. एटीएम से।

३. बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन देकर।

तो इस पोस्ट के द्वारा हम आपको तीसरा तरीका जो की एप्लीकेशन लिखकर मोबाइल नंबर चेंज करवाना है वह बताएंगे। 

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन।

सेवा में,

शाखा प्रबंधक जी,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, न्यू दिल्ली -110044 (यहां अपने बैंक की शाखा का नाम और बैंक का नाम लिखें)

पता: XYZ (यहां अपने बैंक का पता लिखें)

विषय: बैंक अकाउंट से संलग्न मोबाइल नंबर बदलने के लिए।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम Rahul Kumar (यहाँ अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूं। मेरा खाता नंबर ACBS1098 (यहां पर अपना अकाउंट नंबर लिखें) यह है। क्योंकि मैं पिछले कई वर्षों से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूं इसलिए मैंने पहले इस अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर जो कि यह है (783xxxxx9) लिंक करवाया था। परंतु अब मेरा यह मोबाइल नंबर चेंज हो गया है इसलिए मैं अपना नया मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाना चाहता हूं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस अकाउंट में मेरे नए मोबाइल नंबर को अपडेट करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

पुराना मोबाइल नंबर:– 783xxxxx9

नया मोबाइल नंबर:– 95xxxxxxx7

नाम:– (अपना नाम लिखें)

खाता नंबर:– (अपना खाता नंबर लिखें)

दिनांक:–

आपके हस्ताक्षर

1 thought on “Bank me mobile number change karne ke liye application”

Leave a Reply