निर्धन छात्र अनुदान राशि के लिए आवेदन पत्र।

श्रीमान/श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

अ०ब०स० विद्यालय

नई दिल्ली 

दिनांक – 03 अप्रैल 20XX

विषय : निर्धन छात्र हेतु अनुदान राशि के संबंध में पत्र।

महोदय,

मैं आपके विद्यालय कि कक्षा दसवीं का छात्र हूॅं। मेरे पिता की नौकरी छूटने की वजह से हम अभी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। मेरी माॅं ‘हाउसवाइफ़’ हैं। पिताजी कुछ छोटा-मोटा काम करके थोड़े बहुत पैसे कमा लेते हैं, पर उससे हम अपनी आर्थिक समस्याओं से उभर नहीं पा रहे हैं। 

मैं एक परिश्रमी छात्र हूॅं। पिछले वर्ष मैंने 95% अंक लेकर अपनी कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था। मेरे पिता विद्यालय की पूरी शुल्क दे पाने में असमर्थ हैं। मेरा आपसे एक विनम्र अनुरोध है, कि आप हमारी कुछ महीनों की विद्यालय की शुल्क (फ़िस) माफ कर दीजिए।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूॅं कि इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होकर अपने विद्यालय व आपका नाम भी गोरव करूंगा।

सधन्यवाद!  

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क० ख० ग०

कक्षा – दसवीं 

Leave a Reply