New ATM card banane ke liye application

New ATM card के लिए Application

Hello students तो आज हम इस पोस्ट के जरिए ये जानेंगे कि  अगर हमें भविष्य में कभी अपने बैंक खाते से अपना ATM card बनवाना हो तो उसके लिए हम Application कैसे लिखेंगे ? 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

बैंक का नाम :- ( अपने बैंक का नाम)

बैंक की शाखा का नाम :- (अपने बैंक की शाखा का नाम )

पता :- (अपना पता )

विषय :- नया  ATM card बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके बैंक का एक धारक हूं। मेरा खाता संख्या (अपना खाता संख्या लिखें) यह हैं। महोदय कारण यह है कि मुझे पैसे निकालने के लिए बार-बार बैंक आना पड़ता है जिससे कि मुझे पैसों के लेन-देन में अब बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है (यहां अपना कारण लिखें)। इस कारण में अपनी रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहा हूं। अब मैं इन परेशानियों को और नही झेल सकता। इसलिए मैं इन परेशानियों के हल के लिए अपने खाते का ATM card बनवाना चाहता हूं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन कि हैं ATM card ke liye यह पत्र स्वीकार करें और मुझे ATM card प्रदान करने कि कृपया करे जिससे मेरी परेशानियों का हल हो जाएगा । जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद!

आपका विश्वासी

नाम:– (अपना नाम लिखें) 

खाता संख्या:– (अपना खाता संख्या)

पता:–(अपना पता लिखें)

मोबाइल नंबर:–(अपना मोबाइल नंबर )

हस्ताक्षर:– (अपने हस्ताक्षर करे)

दिनांक:–    ________

Leave a Reply