khata band karne ke liye application

Bank khata band karne ke liye application

नमस्कार दोस्तों Class Of Achievers में आपका स्वागत है। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम जानेंगे कि आप कैसे अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखेंगे। अपने बैंक के खाते को बंद करने के लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा जहां पर आपने अकाउंट खुलवाया था और वहां के मैनेजर को यह एप्लीकेशन सबमिट करनी पड़ेगी।

बैंक का खाता बंद करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जो कि नीचे दर्शाई हुई है:

१. बैंक की पासबुक और उसकी एक फोटोकॉपी।

२. आपका एटीएम कार्ड और उसकी जेरॉक्स कॉपी।

३. रेविन्यू कार्ड (जो आपको जरूर की दुकान में या पोस्ट ऑफिस पर मिलेगा)

४. और अंत में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन। 

यह चारों चीजें आपको अपने बैंक मैनेजर के पास ले जाकर जमा करवानी है और आपका खाता बंद हो जाएगा।

नोट: खाता बंद होने पर जितने भी पैसे आपके बैंक खाते में होंगे वह सब आपको बैंक द्वारा वापस दे दिए जाएंगे।

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,

न्यू दिल्ली-110044

विषय: खाता बंद करने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अरुण कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूं। मेरा अकाउंट नंबर – 14252 (आपका अकाउंट नंबर) है तथा एटीएम नंबर – 1414 (आपका ATM नंबर) है। मैं आपके बैंक की सुविधा का लाभ वर्षों से लेता आ रहा हूं परंतु अब मैं ऐसी स्थिति में नहीं हूं कि इस खाते को चालू रख सकू। अतः मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूं। इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरा यह खाता जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी!

नाम:– अरुण कुमार

खाता संख्या:–14252

ATM संख्या:–1414

मोबाइल नंबर:– (783xxxxx07)

हस्ताक्षर

3 thoughts on “khata band karne ke liye application”

Leave a Reply