Bank khata main hastakshar badalne ke liye application

बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

हेलो स्टूडेंट्स क्लास ऑफ अचीवर्स में आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेंगे की अगर भविष्य में आपको अपने बैंक अकाउंट की सुरक्षा करनी हो तो आप अपने बैंक अकाउंट की सुरक्षा अपने हस्ताक्षर को बदलवा कर कर सकते हैं। तो आज हम इस पोस्ट में यही जानेंगे कि बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे? 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

बैंक का नाम :-SBI NEW DELHI (अपने बैंक का नाम लिखें)

बैंक की शाखा का नाम :- ( अपने बैंक की शाखा नाम लिखें)

पता :- 123, Block -A, NEW DELHI-110044 (अपना पता लिखें)

विषय :- बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (यहां अपना नाम लिखें)। मेरा पिछले 3 वर्षों से आपके बैंक की शाखा में खाता है। जिसका खाता संख्या (यहां अपना खाता संख्या लिखें) यह है। मैं पिछले कई वर्षों से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूं। परंतु अब अपने आस-पास के बिगड़ते माहौल को देखकर मैं अपने खाते की सुरक्षा को लेकर परेशान हूं। जिससे महोदय सुरक्षा कारणवश मैं अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलना चाहता हूं। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट के पुराने हस्ताक्षर को नए हस्ताक्षर में बदलने की कृपया करें मेरा नया हस्ताक्षर (यहां अपना नया हस्ताक्षर लिखें) यह है।

सधन्यवाद!

आपका विश्वासी

नाम :- (यहां अपना नाम लिखें) 

खाता संख्या :-(अपना खाता संख्या )

पता:–(अपना पता लिखें)

मोबाइल नंबर:–(अपना मोबाइल नंबर)

हस्ताक्षर:–(अपने हस्ताक्षर करें)

दिनांक:–

Leave a Reply