अपने जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र लिखिए।

Apne janamdin par mitra dwara bheje gaye uphar ke liye dhanyavad patra

प्रिय मित्र आंनद

नमस्कार

मैं आशा करता हूं कि तुम और तुम्हारे परिवार के सभी सदस्य कुशलतापूर्वक और  ख़ैरियत से होंगे।

और मैं बिल्कुल ठीक हूं।

मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे मित्र को मेरा जन्मदिन स्मरण है।

जो तुमने मेरे जन्मदिन के लिए बधाई शुभकामना संदेश एवं 

उपहार भेजा।

इस उपहार के रुप मैं तुमने सुंदर सा मोबाइल फोन भेजा है।

वह मेरे मित्रों और परिजनों को बहुत पसंद आया है और मुझे तो खास तौर पर पसंद आया। 

तुम्हारी और तुम्हारे उपहार की बहुत तारीफ कि और इस उपहार को देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई। मुझे मोबाइल फोन की बहुत आवश्यकता थी। 

मैं यह सोच रहा था कि एक मोबाइल ले लूं मगर तुमने मेरी यह इच्छा भी पूरी कर दी। इस अमूल्य उपहार को मैं हमेशा 

संभाल के रखूंगा। इस उपहार के लिए तुम्हें दिल से धन्यवाद करता हूं। 

और आंटी अंकल को मेरी ओर से सादर प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

विनोद

Leave a Reply