अधिकारों का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । इसके कारणों का वर्णन कीजिये।

प्रश्न. अधिकारों का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । इसके कारणों का वर्णन कीजिये।

उत्तर: ऐसा नहीं है कि संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार ही नागरिकों को मिलने वाले अधिकार हैं।

मौलिक अधिकार बाकी सारे अधिकारों का स्त्रोत है, पर हमारा संविधान और हमारे कानून हमें और बहुत सारे अधिकार देते हैं और इस तरह साल दर साल अधिकारों का दायरा बढ़ता रहता है।

इसके प्रमुख कारण है जैसे समय-समय पर अदालतों ने ऐसे फैसले दिए हैं, जिनसे अधिकारों का दायरा बढ़ा है। प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार, सूचना का अधिकार और शिक्षा का अधिकार जैसी चीजें मौलिक अधिकारों का ही विस्तार है और उन्हीं से निकली है। 14 वर्ष तक सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा दिलाना हर भारतीय का अधिकार बन चुका है। इसी तरह से अब सरकारी दफ्तरों से सूचना मांगने और पाने का अधिकार भी एक कारण हैं।

Leave a Reply