Bank khate se paise kat jane par application

Bank khate se paise kat jane par application

तो एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में और आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अगर आपके बैंक खाते से पैसे कट जाए तो उन्हें प्राप्त करने के लिए आप बैंक मैनेजर को किस प्रकार पत्र लिखेंगे।

Bank Khate se Paisa kat Jane Par Application

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

ICICI BANK NEW DELHI – 110044 (अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय: बैंक खाते से पैसे कट जाने के लिए पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम Axxxxk (यहां अपना नाम लिखें) है। मैं पिछले कई सालों से आपके शाखा का खाताधारक रह चुका हूं / चुकी हूं। और यही बीते पिछले सालों से आपके बैंक की उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ लेता आ रहा हूं /रही हूं। जिसका खाता संख्या (यहां अपना खाता संख्या लिखें) यह है।

महोदय समस्या यह है कि मेरे खाते से पिछले हर महीने से कुल मात्रा में से आधे पैसे कम आ रहे हैं। और अब भी  इस माह ऐसा ही हुआ। मुझे इसके पीछे का कारण समझ नहीं आ रहा है।(यहां अपना कारण लिखें) अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इसके पीछे का कारण जितना जल्दी हो सके पता लगाएं और इसे बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपकी/आपका सदा आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद!

आपका विश्वासी

नाम :- अपना नाम लिखे

पता :- अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

हस्ताक्षर :- (अपने हस्ताक्षर करें)

दिनांक – DD/MM/YYYY

__________________________

Leave a Reply