अपने छोटे भाई/बहन को समय का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए पत्र।

Apne chhote bhai bahan ko samay ka sadupyog krne ki salah dete huye badhai patra

C-48 लाल कुआँ

बदरपुर

नई दिल्ली

दिनांक 13 जून

प्रिय छोटे भाई / बहन

मैं आशा करता हूँ कि तुम सकुशल होंगे। आज हि मैंने तुम्हारे

माता पिता से बात करी और उन्होने बताया कि तुम बहुत ज्यादा बिगड़ गए हो। मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम अपना कीमती वक्त खेल कूद में निकाल देते हो। और 

मेरे प्रिय भाई बहन अगर यह कीमती वक्त एक बार निकल जाता है तो वापस लौट के नहीं आता और इस कीमती वक्त की कदर करो। जो इंसान समय की कदर नहीं करता उस  व्यक्ति को बाद में असफलता कि ही प्राप्ति होती है । समय वह एक अमूल्य चीज है। जो हमें समय के साथ-साथ हर चीज सिखाता देता है। और समय किसी का  इंतजार नहीं करता। समय की धारा बहुत तेजी से बढ़ती रहती है। जो समय का सही उपयोग करता है।वह व्यक्ति ही जीवन में आगे चलकर सफलता की प्राप्ति करता है। और अपना काम स्वयं करो और मन लगाकर पढ़ाई करो।

तुम्हारा बड़ा भाई

विनोद

Leave a Reply