Bank account transfer application in Hindi

Bank account transfer application in Hindi

नमस्कार, तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जानेंगे कि बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।

नोट: आपने अपना जिस भी बैंक में खाता खुलवा रखा हो आप उसी बैंक की अन्य शाखा में ही अपना खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं। अन्य बैंकों की शाखा में नहीं।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए एप्लीकेशन।

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

PNB BANK,

MH ROAD NEW DELHI (110044) (बैंक का नाम और पता)

विषय: बचत खाता को ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ABC (अपना नाम लिखें) है। मैं पिछले 5 वर्षों से आपके बैंक का खाता धारक हूं। मेरा अकाउंट नंबर :14528 (अपना अकाउंट नंबर लिखें) है। महोदय कारण यह है कि मेरा निवास स्थान अब चेंज हो गया है। जिसके कारण मुझे अपने बचत खाते को अपनी पुरानी ब्रांच से नई ब्रांच में ट्रांसफर करवाना है। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरे खाते को नए पते वाले बैंक की शाखा में जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

 दिनांक – DD/MM/YYYY

आपका विश्वासी,

नाम: (अपना नाम लिखें)

पता: (अपना पता लिखें)

बैंक अकाउंट नंबर: (अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें)

1 thought on “Bank account transfer application in Hindi”

Leave a Reply