Bank Passbook Kho jane par application

बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र।

Hello friends class of achievers mai आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  ये जानेंगे कि यदि भविष्य में कभी दुर्भाग्य से आपका bank passbook खो जाए तो तब हम क्या करेंगे और इसके लिए application कैसे लिखेंगे ? 

Note:- यदि किसी भी खाताधारक का पासबुक खो गया है तो वह सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दें तथा अपने खाते से संबंधित बैंक में इसकी लिखित जानकारी दें। और बैंक मैनेजर से यह अनुरोध किया जाए कि हमारे खाते से कोई लेन देन ना किया जाए जब तक नया पासबुक नहीं बन जाता है।

सेवा में

शाखा प्रबंधक

कांगड़ा बैंक, बदरपुर  (यहां अपने बैंक की शाखा का नाम लिखें)

बैंक का नाम :- ABCD (यहां अपने बैंक का नाम लिखें) 

पता :- D-104 -F (अपना पता लिखें)

विषय :- बैंक पासबुक खो जाने पर नया पासबुक बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (यहां अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक की सेवा का लाभ कई सालों से लेता आ रहा हूं। महोदय कारण यह है कि मेरे बैंक का पासबुक जिसका खाता संख्या (यहां अपना खाता संख्या लिखें) यह है। कल शाम ऑफिस से घर जाते समय मेरा पासबुक बैग से कही बीच रास्ते में गिर गया था और यह बात मुझे घर पहुंच कर जब मेने अपना पासबुक निकालना चाहा तब पता चली। (यहां अपना कारण दें)।

जिसकी कंप्लेंट मेने पुलिस थाने में पहले ही प्राथमिक शिकायत दर्ज करके कर दी है। बैंक अकाउंट से किए गए खर्च को देखने के लिए मुझे अपने खाते से संबंधित लेन-देन की जानकारी चाहिए होती है परंतु क्योंकि मेरा पासबुक खो गया है। जिसके कारण मुझे कई दिनों से अपने खाते से संबंधित लेन-देन की जानकारी नहीं मिल पा रही है और बैंक से जुड़े बाकी कामों में कठिनाइयां आ रही हैं। अतः इस समस्या के समाधान के लिए मुझे एक नए बैंक पासबुक की जल्द से जल्द जरूरत है। 

अतः श्रीमान आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाता संख्या(यहां अपना खाता संख्या लिखें) के लिए नया पासबुक बनाने व मुझे देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट संलग्न किया गया है।

सधन्यवाद!

आपका खाताधारक

नाम:–(अपना नाम लिखें)

पता:–(अपना पता लिखें)

बैंक का अकाउंट नंबर:–(अपना अकाउंट नंबर लिखें)

हस्ताक्षर :- (यहां अपना हस्ताक्षर लिखें)

दिनांक:–   ___________

Leave a Reply