मंगल मिशन की कामयाबी के संबंध हेतु पत्र

Mangal mission ki kamyabi ke liye prarthna patra

विषय: मंगल मिशन की कामयाबी के संबंध हेतु पत्र।

महोदय,

              मैं भारत में रहने वाला एक जागरूक नागरिक हूं तथा प्रतिदिन समाचार– पत्रों के माध्यम से देश–विदेश के समाचार पढ़कर उनका आकलन करता हूं। इसरो के भारतीय वैज्ञानिक कई वर्षों से मंगल ग्रह पर सेटरलाइट भेजने के लिए प्रयासरत थे, 24 सितंबर 2014, दिन बुधवार को सुबह इसरो द्वारा भेजा गया मार्स ऑर्बिटर(मिशन मंगलयान) मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया। मैं सभी देशवासियों की ओर से इसरो के वैज्ञानिक को बधाई देना चाहता हूं।

भारतीय वैज्ञानिकों की यह उपलब्धि अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत को विश्व का ऐसा पहला देश बना दिया है जिसने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। मंगल मिशन की कामयाबी से हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। आशा है कि आप इस पत्र के माध्यम से देशवासियों की बधाई वैज्ञानिकों तक पहुंचा देंगे।

सधन्यवाद!

काजल

आपके मोहल्ले से कुछ आतंकवादी पकड़े गए हैं। तब से मोहल्ले में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। पुलिस–आयुक्त को एक पत्र लिखकर क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए निवेदन कीजिए।

Leave a Reply