आपके मोहल्ले से कुछ आतंकवादी पकड़े गए हैं। तब से मोहल्ले में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। पुलिस–आयुक्त को एक पत्र लिखकर क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए निवेदन कीजिए।

नगर के पुलिस अधिकारी को मोहल्ले की सुरक्षा के लिए पत्र

सेवा में,

पुलिस– आयुक्त,

दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली।

महोदय,

निवेदन है कि दो– तीन दिन हमारे मदनगीर के राम मोहल्ले से कुछ आतंकवादी पकड़े गए थे। इसके बाद से ही मोहल्ले के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। उन्हें हर समय किसी आतंकवादी हमले की आशंका बनी रहती है। वे भय के साए में जी रहे हैं।

आपसे विनम्र निवेदन है कि लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए यहां पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। इससे लोग भयमुक्त होकर रह सकेंगे।

आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर तुरंत कार्यवाही करेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय

राहुल मेदविता

मंत्री मदनगीर निवासी संघ,नई दिल्ली

दिनांक– – – –

1 thought on “आपके मोहल्ले से कुछ आतंकवादी पकड़े गए हैं। तब से मोहल्ले में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। पुलिस–आयुक्त को एक पत्र लिखकर क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए निवेदन कीजिए।”

Leave a Reply