Notice: Undefined variable: force_rememberme in /home/ncerqlvz/classofachievers.com/wp-content/plugins/pwa-for-wp/admin/common-function.php on line 195
अपने क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के लिए खाली पड़े स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव देते हुए वन विभाग के निर्देशक को पत्र - Class Of Achievers

अपने क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के लिए खाली पड़े स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव देते हुए वन विभाग के निर्देशक को पत्र

अपने क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के लिए खाली पड़े स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव देते हुए वन विभाग के निर्देशक को पत्र।

सेवा में,

श्रीमान वन विभाग निर्देशक,

वन विभाग,

नई दिल्ली-110044.

विषय: अपने क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के लिए खाली पड़े स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव देते हुए वन विभाग निर्देशक को पत्र।

महोदय,

मैं इस पत्र के जरिए आपको यह बताना चाहती/चाहता हूं कि हमारे यहां ऐसे कई स्थान है जोकि खाली है । तथा आप यह जानते हैं कि  इस काल में प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए इस पत्र के जरिए मैं आपको एक सुझाव देना चाहती/ चाहता हूं कि इस खाली स्थान ,स्थानों पर आप अधिक से अधिक पेड़ ,पौधे लगवाए।

इससे हमारा देश अधिक साफ सुथरा व सुंदर और प्रदूषण मुक्त भी रहेगा। यहां के आस पड़ोस के लोग इन पेड़ पौधों का अधिक से अधिक ध्यान रखेंगे। आशा करती/करता हूं कि आप मेरे पत्र व सुझाव से सहमत होंगे। और इस समस्या की ओर अवश्य ध्यान देंगे।

धन्यवाद सहित

प्रार्थी

अंश कार्की

More

Leave a Reply